Delhi: BJP organises Purvanchal mahakumbh in Ramlila Maidan | रामलीला मैदान में पूर्वांचल महाकुंभ

2018-09-23 2

The BJP's Delhi unit has organised a Purvanchal Mahakumbh at the Ramlila ground in Delhi today for people from eastern Uttar Pradesh and Bihar settled in the city. भाजपा की दिल्ली इकाई शहर में रहने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए यहां रामलीला मैदान में रविवार को एक 'पूर्वांचल महाकुंभ' रैली का आयोजन करेगी. पार्टी नेताओं ने दावा किया कि इस रैली को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित कर सकते हैं. इसमें करीब 1.25 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.